रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने देर रात नगर निगम रायपुर के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की. 70 वार्ड में से 66 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. 4 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा होना अभी बाकी है. इससे पहले भाजपा अपनी सूची जारी कर चुकी है. अब दोनों दलों के उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है, जिससे हर वार्ड में कड़ा मुकाबला तय माना जा रहा है.
कांग्रेस ने इस बार अनुभवी और जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ ही नए चेहरों को भी मौका दिया है. पार्टी का दावा है कि उसके प्रत्याशी जनता के बीच लोकप्रिय हैं और रायपुर में नगर निगम की सत्ता में वापसी करेंगे. भाजपा ने पहले ही अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुनावी जंग का आगाज कर दिया था. अब कांग्रेस की सूची आने के बाद राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है. दोनों दलों के प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद वार्ड स्तर पर प्रचार अभियान तेज हो गया है.
हिन्दुस्थान समाचार