रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन की अंतिम तारीख है. 31 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख है.छत्तीसगढ़ में 14 नगर निगम है. जिनमें से 10 नगर निगम में चुनाव हो रहे हैं. सोमवार 27 जनवरी तक कुल 3004 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसमें महापौर और अध्यक्ष पद के लिए 234, जबकि पार्षद के लिए 2770 लोगों ने अपना पर्चा भरा है. 27 जनवरी तक नगर निकाय के कुल 3201 वार्डों के लिए 3004 लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है.
रायपुर नगर निगम, बिलासपुर नगर निगम, दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर, चिरमिरी, धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर और रायगढ़ नगर निगम में चुनाव हो रहे हैं. जबकि 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 निकायों में चुनाव हो रहे हैं.
आज रायपुर में भाजपा से महापौर की प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार दीप्ति दुबे नामांकन दाखिल करेंगी. साथ ही रायपुर के अधिकांश वार्ड के वार्ड पार्षद उम्मीदवार भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।भाजपा ने पहले ही रायपुर सहित सभी नगरी निकायों के वार्ड पार्षदों के नाम की सूची जारी कर दी है जबकि कांग्रेस ने देर रात तक सूची जारी की है. खैरागढ़. जिले के छुईंखदान नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी ने यहां बड़ा दांव खेलते हुए भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में आई नम्रता गिरिराज किशोर दास को नगर पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित कर दिया है.नम्रता देवी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरिराज किशोर दास की पत्नी है. उन्होंने सोमवार को अपने पति के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था.
हिन्दुस्थान समाचार