रायपुर: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अपना गारंटी पत्र जारी किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू और महासचिव वदूद आलम और रायपुर से महापौर उम्मीदवार शुभांगी तिवारी ने गारंटी पत्र जारी किया.
आम आदमी पार्टी पार्टी ने 30 बिंदुओं में राजधानी और नगरीय निकायों के विकास की गारंटी दी है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की योजनाओं और खर्चों की सार्वजनिक जानकारी दी जाएगी. नागरिक शिकायतों का समयबद्ध निवारण होगा. महापौर उम्मीदवार डॉ. शुभांगी तिवारी ने कहा कि अगर हमारी जीत होती है तो स्वास्थ्य जो आज जनता के बजट से बाहर हो गया है उस पर हम विशेष ध्यान देंगे और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएँगे.
आम आदमी पार्टी के गारंटी पत्र में प्रमुख रूप से जन समस्याओं का समाधान और जवाबदेही बढ़ाने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपलब्धता, वार्ड कार्यालयों में सीधा संवाद मंच बनाने का वायदा किया गया है.गारंटी पत्र में संपत्ति कर और अन्य करों को तर्कसंगत और पारदर्शी बनाना छोटे व्यवसायों के लिए कर राहत योजना, संपत्तिकर भुगतान पर विशेष छूट और पुराने करों की माफी सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, प्रत्येक वार्ड में मोबाइल क्लीनिक, सफाई कर्मियों और ऑटो चालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य बीमा और आवास योजनाएं व नगर निगम क्षेत्र में महिलाओं के लिए सिटी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाने की बात कही गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: CG Nikay Chunav के लिए आज नामांकन की अंतिम तारीख, जानिए किन 10 नगर निगम में हो रहे हैं चुनाव