बिलासपुर: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए एक कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन आज मंगलवार शाम एकतरफा एक फेरे के यात्रा के लिए उपलब्ध होगी.
यह स्पेशल ट्रेन 14 कोच की होगी. तथा इसका ठहराव उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल,उमरिया,कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों में दी जाएगी इस गाड़ी की समय-सारणी और अन्य विवरण जल्द ही दिए जाएंगे. यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से आज शाम छह बजे रवाना होकर कल प्रयागराज स्टेशन प्रातः 5.30 बजे पहुंचेगी.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि, वे इस सुविधा का लाभ जरुर उठाएं । रेलवे सभी श्रद्धालुओं को सुखद और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देता है.
हिन्दुस्थान समाचार