रायपुर: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीद 14 नवंबर से जारी है. खरीद की अंतिम तारीख 31 जनवरी रखी गई है. इसी बीच कुछ क्षेत्रों में कुछ किसानों के धान नहीं बेच पाने संबंधी खबरें मिलने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने पात्र किसानों को एक और टोकन देने के आदेश जारी किए हैं. यह आदेश आज बुधवार काे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभाेक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी किया गया है.
धान खरीद की तिथि बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अभी धान खरीद की तिथि बढ़ाने की जरूरत नहीं है. न हीं अभी तक किसानों की ओर से ऐसी कोई मांग आई है. उनहोंने कहा कि, 31 जनवरी तक धान खरीद होनी है, आज 29 जनवरी है दो दिन और है. पिछले साल का रिकॉर्ड था उससे भी अधिक खरीद हुई है. राज्य के कुछ क्षेत्राें में धान बेचने से वंचित किसानों के परेशान होने की खबरों पर तुरंत एक्शन लेते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने आदेश पात्र किसानों को अतिरिक्त टोकन आवंटन के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि, अब किसी भी किसान को अपना धान बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी.
हिन्दुस्थान समाचार