कोलंबो: श्रीलंका की नौसेना ने 13 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. इन पर श्रीलंका के समुद्री जलक्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ने का आरोप जड़ा गया है. इनको जापना के पास कांकेसंथुराई में 28 जनवरी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डेली न्यूज के अनुसार, इनकी न्यायिक हिरासत अवधि 10 फरवरी को पूरी होगी. एक नौसेना अधिकारी ने 27 जनवरी को कांकेसंतुरई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि श्रीलंकाई जल क्षेत्र में भारतीय मछुआरे अनधिकृत रूप से मछली पकड़ने की गतिविधियों में संलिप्त हैं. इस शिकायत के बाद नौसेना ने अपने जल क्षेत्र में निगरानी तंत्र को सक्रिय किया. शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे बाद 13 भारतीय मछुआरों को पकड़ा गया. खबर में यह भी कहा गया है कि धरपकड़ के दौरान एक भारतीय मछुआरा नौसेना के अधिकारी से उलझ गया. इस अधिकारी की बंदूक गलती से चल गई. गोली दो भारतीय मछुआरों के पैरों में लगी है.उन्हें जाफना जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार