रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को गुप्त नवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर साय ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है.
उल्लेखनीय है कि आज से माघ माह के गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी, जिसका समापन शुक्रवार 7 फरवरी 2025 को होगा। इस दौरान भक्त श्रद्धा भाव से माता रानी की पूजा करेंगे. धार्मिक मान्यता के अनुसार, गुप्त नवरात्रि के दौरान शुभ मुहूर्त में विधि पूर्वक पूजन करने से माता रानी अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करती हैं.
गुप्त नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
जगत जननी मां दुर्गा आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का संचार करें। pic.twitter.com/iqz8NOay6L
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 30, 2025
गुप्त नवरात्रि की पूजा की शुरुआत घट स्थापना के साथ की जाती है। पंचांग के अनुसार, गुप्त नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त की शुरुआत आज गुरुवार (30 जनवरी) सुबह 9 बजकर 25 मिनट से लेकर 10 बजकर 46 मिनट तक है. ऐसे में भक्तों को घटस्थापना के लिए कुल 1 घंटे 21 मिनट का समय मिलेगा. इसके अलावा घट स्थापना का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से लेकर 12 बजकर 56 मिनट तक रहेगा) यहां भक्तों को 43 मिनट का समय मिलेगा)
हिन्दुस्थान समाचार