डोडा: जम्मू संभाग के डोडा जिले में आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है. बता दें कि पिछले काफी समय से ऐसी गतिविधियां देखी जा रही थी.
बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से आज सुबह दोरहू, बस्ती और भद्रवाह के आसपास के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. साथ ही उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था. अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानीय निवासियों ने इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी और इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद यह अभियान चलाया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार