नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. वो वित्तमंत्री के रूप में लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रही हैं.
निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के फोकस क्षेत्रों की सूची बताई
- विकास में तेजी लाएं
- समावेशी विकास
- निजी क्षेत्र का निवेश
- घरेलू भावनाओं का उत्थान
- भारत के बढ़ते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना
#Budget2025 continues the Government’s efforts to:
a) Accelerate Growth
b) Inclusive Development
c) Private Sector Investments
d) Uplift Household sentiments
e) Enhance the spending power of India’s rising middle-class-Union Finance Minister @nsitharaman #UnionBudget2025… pic.twitter.com/otuc8XCpTU
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2025
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति. वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है. निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है. मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर है. जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है.
प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान
वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ सरकार ये योजना चलाएगी. 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी. सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया दा रहा है. साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है.
दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट 2025-26 भाषण में दालों में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के लिए छह साल के मिशन की घोषणा की है.
साथ ही फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना है. 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है.
हम चाहते हैं कि MSME सेक्टर विकास करे- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि MSME सेक्टर विकास करे. एक करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड एमएसएमई हैं. इससे करोड़ों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. यह भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हेड बनाता है. इनको ज्यादा पैसा मिल सके इसलिए इसे ढाई गुना बढ़ाया जा रहा है. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. हम क्रेडिट गारंटी कवर को माइक्रो और स्माल एंटरप्राइजेज के लिए 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा.’
IIT पटना का विस्तार
बजट में ऐलान किया गया है कि IIT की कैपेसिटी बढ़ी है. 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा.
मछली पालन करने वालों के लिए बड़ें ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा.
कौशल और उच्च स्तरीय शिक्षा में निवेश ·
- “मेक फॉर इंडिया, मेक फ़ॉर द वर्ल्ड” विनिर्माण के लिए आवश्यक, युवाओं को कौशल से लैस करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञ और साझेदारी के साथ 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी
- शिक्षा के विकास के लिए देश में 3 AI उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की जाएगी.
- जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी
- भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी
Startups के लिए फंड जारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी.
अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल
अगले तीन वर्षों में सरकारी अस्पतालों में 200 डे-केयर कैंसर सेंटर स्थापित किये जायेंगे
सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी, 2025-26 तक 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान.