Budget 2025: देश में आज आम बजट 2025 की चर्चा तेज है. संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 8वीं बार बजट भाषण देंगी. यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का पूर्ण बजट है. लेकिन यह कह पाना की सरकार के बजट में क्या-क्या होगा, थोड़ा मुश्किल है. इससे पहले जानते हैं बजट से जुड़ी कुछ खास बातें, जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे.
क्या आपको पता है कि Budget शब्द कहां से आया है तो आपको बता दें कि यह शब्द फ्रेंच भाषा के लातिन शब्द ‘बुल्गा’ से उत्पन्न हुआ है, जिसका अर्थ होता है चमड़े का थैला. बुल्गा से फ्रांसीसी शब्द बोऊगेट की उत्पति हुई और इसके बाद अंग्रेजी शब्द के बोगेट आया. फिर इसी बोगेट से बजट शब्द आया. इसलिए पहले बजट चमड़े के बैग में लेकर आया जाता था और संसद के पटल पर रखा जाता था.
पहले शाम में पेश होता था बजट
ब्रिटिश काल में बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे हुआ करता था. इसका कारण था कि अधिकारी रात भर बजट पर काम करते थे और उन्हें थोड़ी राहत और आराम की आवश्यकता होती थी. 1955 तक बजट केवल अंग्रेजी में प्रकाशित होता था, लेकिन 1955-56 से इसे हिंदी में भी प्रकाशित किया जाना शुरू किया गया.
सबसे पहले कब हुआ बजट पेश?
ब्रिटिश शासनकाल में भारत में पहली बार बजट 7 अप्रैल 1860 को पेश किया गया था. इस बजट को ब्रिटिश सरकार के अधिकारी जेम्स विल्सन ने पेश किया था, जो एक स्कॉटलैंड के इकोनोमिस्ट थे.
भारत में कब हुआ बजट पेश?
स्वतंत्रता के बाद भारत का पहला केंद्रीय बजट 26 नवंबर 1947 को आरके शानमुगम चेट्टी द्वारा पेश किया गया था. आरके शानमुगम चेट्टी भारत के पहले वित्त मंत्री थे और उनका जन्म 1892 में हुआ था. चेट्टी एक वकील, राजनेता, और अर्थशास्त्री थे, जिन्होंने भारतीय वित्तीय नीति के प्रारंभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.