Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं.आपको बता दे यह उनका लगातार आठवां बजट है. इसमें होने वाले ऐलानों पर आम लोगों से लेकर कारपोरेट दुनिया तक की नजर है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि यह बजट विशेष तौर से गरीब युवा, अन्नदाता किसान और महिलाओं पर फोकस्ड है. बजट की शुरुआत में ही उन्होंने एक बढ़ा ऐलान करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 5 लाख तक बढ़ा दिया है.
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए अधिक ऋण
🔹संशोधित ब्याज सबवेंशन योजना के तहत ऋण सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की जाएगी
🔹किसान क्रेडिट कार्ड्स के जरिए 7.7 करोड़ किसानों, मत्स्यपालकों और डेयरी किसानों को अल्प अवधि के ऋण की सुविधा दी जा रही है#ViksitBharatBudget2025… pic.twitter.com/x7mENeD2gU
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) February 1, 2025
आम बजट में है किसानों के लिए दो बड़े ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना का ऐलान किया है, इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने का भी ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने बताया कि इसकी लिमिट अब 3 लाख से बढ़कर 5 लख रुपए कर दी जाएगी.,शुक्रवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2024 25 में भी इससे जुड़ी जानकारी शेयर की गई थी. जिसके मुताबिक किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या देश में 7.75 करोड़ हुई है.
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड?
सरकार की तरफ से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) की शुरुआत की गई थी. इस कार्ड के जरिए किसानों को सस्ते ब्याज दर लोन उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना की शुरुआत 1958 में भारत सरकार भारतीय, रिजर्व बैंक और NABARD द्वारा की गई थी. खेती के अलावा मछली पालन या पशुपालन करने वाले लोगों को भी इस कार्ड की सुविधा दी गई है.
क्या है PM धन-धान्य योजना?
धन-धान्य योजना के तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे. इससे 1.7 करोड़ों किसानों को फायदा होगा.