UnionBudget 2025: आज सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट 2025 पेश कर रही है. इस बजट में मिडिल क्लास , गरीब और किसानों को खास तोहफा दिया गया है. इस बजट में मंत्री ने कई चीजों को सस्ता करने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं इस बार बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा?
जानिए क्या हुआ सस्ता
कैंसर की दवाएं सस्ती होगीं
इलेक्ट्रानिक गाड़ियां सस्ती होगीं
जीवन रक्षक दवाइयां सस्ती होगीं.
LED और स्मार्ट टी.वी सस्ते होंगे.
चमड़े और लेदर के प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे.
भारत में बने कपडे़-जूते हुए सस्ते
मोबाइल फोन की बैटरी हुई सस्ती
क्या हुआ महंगा
फ्लैट पैनल डिस्पले
फैबरिक (Knitted Fabrics)
टीवी डिस्पले
ये भी पढ़ें: Union Budget 2025: राज्यों को मिलेगा इंटरेस्ट फ्री लोन… वित्त मंत्री ने रखी ‘विकसित भारत’ की नींव
ये भी पढ़ें: Union Budget 2025: केंद्रीय बजट में मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा, 12 लाख रुपये की आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्स