रायपुर: आज संसद में केंद्रीय बजट पेश होगा. इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, ये 2047 के विकसित भारत के निर्माण का बजट होगा.आम लोगों के जीवन को सहज और सुलभ बनाने का बजट होगा. निश्चित रूप से आज इतिहास रचने जा रहा है. 8वीं बार केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने जा रही है. यह बजट देश को आगे बढ़ाने वाला होगा. उन्होंने आगे कहा कि, पिछले 10 सालों में बजट के माध्यम से लोगों के जीवन को ऊंचा उठाने का काम हुआ. निश्चित ही आम लोगों पर लक्ष्मी जी की कृपा होने वाली है.
श्री साव ने बजट पर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस खुद निराश है. सोचने समझने की शक्ति छीन हो गई है. वहीं अब प्रियंका गांधी अपने भाई और मां के बचाव में आई है. मां और बेटे ने आदिवासी बेटी को अपमानित किया है. राष्ट्रपति के लि. अपमानक शब्दों का उपयोग किया है. यह दुर्भाग्यजनक है. श्री साव ने कहा कि, कांग्रेस के शाही परिवार को आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति बनने पर सहन नहीं हो रहा है, सर्वोच्च पद पर बैठी व्यक्ति के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया है, ये बहुत दुर्भाग्यजनक है. इन्हें संपूर्ण आदिवासी समाज और देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार