रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज साेमवार काे बलरामपुर, रायपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दाैरान वे कई कार्यक्रमाें में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय दोपहर 12 भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में शामिल हाेंगे. इसके बाद बलरामपुर जिले के श्रीकोट गांव के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. बलरामपुर से रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री दुर्ग जिले के लिए रवाना होंगे, जहां भिलाई रिसाली में आयोजित कार्यक्रम में रात 8.30 बजे शिरकत करेंगे. इसके बाद रात्रि 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंग.
हिन्दुस्थान समाचार