रायपुर: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मंगलवार काे रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, कांग्रेस पांच साल सरकार में रही, लेकिन अपने 36 वादों में से एक भी पूरा नहीं किया. कांग्रेस का घोषणा पत्र छलावा और झूठ का पुलिंदा होगा, यह घोषणा पत्र नहीं धोखा पत्र है ये सभी को पता है. लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला घोषणा पत्र ला रहे हैं.
साव ने बताया कि, भाजपा ने कल अटल विश्वास पत्र घोषित किया है. हमने मोदी की एक-एक गारंटी पूरी की है। हम छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं. और सरकार ने इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है. नगरीय निकायों में हम अटल परिसर का भी निर्माण कर रहे हैं और इसलिए नगरीय निकाय के घोषणा पत्र को अटल विश्वास पत्र का नाम दिया है. इसमें जो कहा है, उसे हम करके रहेंगे। हम शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सदृढ़ बनाएंगे.
साव ने कहा कि, कांग्रेस का विजन कभी विकास का नहीं रहा है. इनका तरक्की और बेहतरी से कोई नाता नहीं है. उन्होंने कहा कि, प्रदेश के नगरीय निकायों में कांग्रेस सत्ता में थी, उनके कार्यकाल में शहरों की हालत खराब और खस्ताहाल हुई. भ्रष्टाचार कर सारी सीमाएं लांघ दी, इसलिए निकायों में हम आरोप पत्र लेकर आएंगे. हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द ही आरोप पत्र जारी होगा.
उप मुख्यमंत्री साव ने नक्सलियों द्वारा आम लोगों की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, बस्तर में सुरक्षा बल के जवान नक्सल उन्मूलन के लिए कार्य कर रहे हैं. हताशा और निराशा में इस तरह की कायराना हरकत करते हैं. इसकी नक्सलियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. आम लोगों ने जिन्होंने जान गंवाई है, उसे जाया होने नहीं देंगे. बस्तर को नक्सल मुक्त करके ही छोड़ेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार