दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही है. दिल्ली पुलिस दिल्ली, यूपी और राजस्थान में छापेमारी कर रही है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल ने एक दर्जन जगरों पर रेड की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद ही से अमातुल्लाह का फोन स्विच ऑफ जा रहा है. जल्द ही अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लेंगे.
क्या है आरोप?
दरअसल, ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान पर पुलिस की टीम पर हमला करने वाले लोगों की अगुआई करने समेत धमकी देने के आरोप हैं. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, एफआईआर में अमानतुल्लाह पर आरोप है कि उन्होंने अफने समर्थकों संग मिककर पुलिसवालों के साथ धक्का-मुक्की की और वांटेड शावजे को पुलिस हिरासत से फरार करवा दिया.
बता दें पुलिस बदमाश शावेज़ को पकड़ने गई थी. इसी दरान विधायक अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ आए और पुलिस कर्मियों को धमकाने लगे. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मैं पुलिस और कोर्ट को कुछ नहीं मानता. उन्होंने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि ये हमारा इलाका है. यहां से निकल जाओ, वरना जिंदा निकलना भारी पड़ेगा.
मैं अपनी विधानसभा में हूं- अमानतुल्लाह खान
दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से विधायक अमानतउल्ला खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. आप विधायक ने कहा कि मैं अपनी विधानसभा में ही हूं, मैं कहीं नहीं भागा हूं. दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं. दिल्ली पुलिस जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने आई थी उसकी बेल हो रखी है.