Income Tax Bill 2025: संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है. जोरदार हंगामे के बीच स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थागित कर दी गई है. आज सदन की कार्यवाही के दौरान न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 और वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश की गई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद की लोक सभा में नया Income Tax Bill पेश कर दिया है. इस बिल को पीछले हफ्ते 7 फरवरी को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी. अब लोकसभा में पेश होने के बाद नए इनकम टैक्स बिल को आगे की चर्चा के लिए संसदीय वित्त स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा. इस बिल पर संसदीय समिति अपनी रेकमन्डैशन देगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आयकर विधेयक पेश किया।
(फोटो सोर्स: संसद TV/ यूट्यूब) pic.twitter.com/xu2PxBMWf6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
वित्त मंत्री ने बिल पेश करते हुए बताया कि नए आयकर बिल में 4000 से अधिक प्रवाधान किए गए है. बिल पेश होते ही सदन में विपक्ष ने हंगामा किया. इसी बीच बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया. वित्त मंत्री ने न्यू इनकम टैक्स बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने के स्पीकर के सामने प्रस्ताव रखा था. सेलेक्ट कमेटी अगले सत्र के पहले दिन अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.