रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी दानशीलता के लिए विख्यात समाजसेवी दाऊ कल्याण सिंह की 13 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है.
महान समाजसेवी, दानवीर दाऊ कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/K6smC2q5la
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 13, 2025
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दाऊ कल्याण सिंह समाज के उत्थान के लिए समर्पित ऐसे प्रकाश स्तंभ थे जिनकी दानशीलता और उदारता सदैव प्रेरणा देती रहेगी. दाऊ कल्याण सिंह एक युगदृष्टा थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक सेवा के लिए अद्वितीय योगदान दिया. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दाऊ कल्याण सिंह ने अस्पताल, पुस्तकालय, कॉलेज, जलाशय जैसी जनहितकारी संस्थाओं के लिए कई एकड़ भूमि दान में दी. उनके इस योगदान के कारण प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अद्वितीय प्रगति हुई. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज उनके द्वारा दान में दी गई भूमि पर अनेक शिक्षण संस्थान और चिकित्सालय संचालित हैं.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करने वाले दाऊ कल्याण सिंह का नाम सदैव श्रद्धा और सम्मान के साथ लिया जाएगा. उनका जीवन हम सभी को सार्वजनिक हितों के लिए निस्वार्थ कार्य करने की प्रेरणा देता है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें; छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगाने पहुंचे प्रयागराज