तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भारतीय संस्कृति का परचम लहरा रहा है. विदेशी नागरिक त्रिवेणी संगम में आस्था की डूबकी लगा रहे हैं. उन्हें सनातन धर्म की अच्छी बातें और उनसे प्रेरित होकर मंगलवार को 68 विदेशी नागरिकों ने सनातन धर्म अपनाया लिया है. इसमें सबसे ज्यादा संख्या अमेरिका की है. महाकुंभ के सेक्टर-17 स्थित शक्ति धाम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 68 श्रद्धालुओं ने गुरू दीक्षा ग्रहण की. जिसके बाद उनके चेहरे पर अलग ही चमक थी. वह सभी आनंदित नजर आ रहे थे.
बता दें अमेरिका के 41 लोगों, आस्ट्रेलिया के 7, स्विट्जरलैंड के 4, फ्रांस-बेल्जियम के 3-3, ब्रिटेन, आयरलैंड और कनाडा के 2-2 व्यक्ति, नॉर्वे, जापान, इटली और जर्मनी से एक-एक व्यक्ति ने सनातन धर्म अपनाया है.
साईं मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि सनातन धर्म सभी को शांति का मार्ग दिखाता है और इसकी सरलता और सहजता सभी को आकर्षित करती है. इसी वजह से सभी लोग सनातन के प्रति आकर्षित हो ते हैं. अमेरिका के माइकल कैनेडी ने कहा कि पहले उनके जीवन में स्पष्टता नहीं थी लेकिन अब साईं मां से जुड़ने के बाद उन्हें अंधेरे में रोशनी का एहसास हुआ है. वहीं रूस की नाताशा करटेस, वह अब अमेरिका में रहती है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में घूमने के बावजूद उन्हें सनातन में शांति मिलती है.