बैंकॉक: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज थाईलैंड में आयोजित संवाद कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित किया. उन्होंने इस अवसर पर भगवान बुद्ध के संदेशों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया पर्यावरण संकट से घिरी हुई है. भगवान बुद्ध की शिक्षा में पर्यावरण संकट का समाधान है.
उन्होंने कहा, “पर्यावरण संकट और तनाव जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान भगवान बुद्ध के शिक्षाओं में मिलता है. उनका संयम का सिद्धांत आज वैश्विक चुनौतियों का सामने करने में हमारा मार्गदर्शन करता है. आज संघर्ष देशों और लोगों के बीच ही नहीं बल्कि इससे आगे बढ़कर पर्यावरण संकट तक पहुंच गए हैं. इससे हमारे ग्रह के लिए खतरा पैदा हो गया है. हिंदू धर्म बौद्ध धर्म और अन्य एशियाई परंपराएं हमें सिखाती हैं कि हमें खुद को पर्यावरण से अलग न देखकर उसी का हिस्सा मानना चाहिए.”
हिन्दुस्थान समाचार