रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज (शुक्रवार) जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज सुबह 11: 30 बजे रायपुर से जशपुर जिले के लिए रवाना हों गए . वे जशपुर के ग्राम कोनपारा में खड़िया समाज के 15वें महासम्मेलन में हिस्सा होंगे. सके बाद मुख्यमंत्री साय करीब 4 बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार