बेमेतरा: बेमेतरा नगर पालिका परिषद से भाजपा के विजय सिन्हा लगभग 1100 मतों से विजयी हुए हैं. जबकि यहां से भाजपा के 13 पार्षद व कांग्रेस के सात पार्षद व एक निर्दलीय अपना चुनाव जीत गए हैं.
नगर पंचायत थानखमरिया भाजपा अध्यक्ष उम्मीदवार अनीता चंदन अग्रवाल ने 2304 जीत दर्ज कराई है जबकि यहाँ से भाजपा के 11 पार्षद और कांग्रेस के चार पार्षद ने भी जीत हासिल की है. दाढ़ी नगर पंचायत में भाजपा समर्थित अध्यक्ष भारती सूरज साहू 1126 मतों से जीते हैं. भाजपा से समर्थित 11 पार्षद और कांग्रेस के 03 पार्षद चुनाव जीत गए हैं. जबकि निर्दलीयों प्रत्याशियों ने भी अपने चुनाव जीत गए हैं.
नगर पंचायत नवागढ़ में निर्दलीय उम्मीदवार सिद्धांत चौहान ने 287 मत से भाजपा को पराजित किया है.जबकि वार्डों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया.जबकि 12 पार्षद भाजपा, 3 निर्दलीय पार्षद विजयी घोषित हुए हैं.
नगर पंचायत भिभौरी में भाजपा के उम्मीदवार संदीप परगनिया ने 600 मतों से विजय हासिल किया है.जबकि 8 भाजपा के पार्षद,कांग्रेस के 4 पार्षदों और 3 निर्दलीय पार्षदों ने भी जीत हासिल की है. नगर पंचायत देवकर में निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश सीहोर जीते हैं. जबकि भाजपा के 8 पार्षद और कांग्रेस के 6 और 1 निर्दलीय पार्षद चुनाव जीत गए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार