रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की निर्णायक बढ़त पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है. मुख्यमंत्री ने इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताया है.
प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 15, 2025
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की, यह निर्णायक बढ़त उसी का परिणाम है. भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है. हम और अधिक उत्साह के साथ जनआकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: बेमेतरा में नगर पालिका अध्यक्ष पद सहित भाजपा के 13 व कांग्रेस के सात पार्षद व एक निर्दलीय चुनाव जीते