जगदलपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज सोमवार को पहले चरण में जिले के जगदलपुर और दरभा ब्लॉक में मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हुई, मतदान की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी. इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. जिला निर्वाचन आयोग के अनुसार आज दाेपहर 1 बजे तक जगदलपुर ब्लॉक में मतदान 63.23 प्रतिशत और दरभा ब्लॉक में मतदान 55.43 प्रतिशत हो चुके है. मतदाताओं के उत्साह काे देखते हुए 70 से 75 प्रतिशत तक मतदान की संभावना है.
मतदान की समाप्ति के बाद मतगणना होगी और परिणाम की घोषणा भी की जाएगी. जगदलपुर ब्लॉक के 218 मतदान केंद्रों में 91 हजार 664 मतदाता और दरभा ब्लॉक के 101 मतदान केंद्रों में 41 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जगदलपुर ब्लॉक में 71 ग्राम पंचायत और दरभा ब्लॉक में 46 ग्राम पंचायत में मतदान हुए. जिले के जगदलपुर ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 2 पदों के लिए 7 उम्मीदवार, जनपद सदस्य के 8 पद के लिए 83 उम्मीदवार, सरपंच के 71 पद के लिए 239 और पंच के 516 पदों के लिए 1223 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है. वहीं इस चुनाव से पहले ही पंच के 418 पद पर निर्विरोध चुने गए है. इसके साथ ही दरभा ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 1 पद के लिए 4 उम्मीदवार, जनपद सदस्य के 10 पद के लिए 33 उम्मीदवार, सरपंच के 45 पदों के लिए 175 उम्मीदवार और पंच के 255 पद के लिए 572 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में है, जबकि पंच 298 पद पर निर्विरोध चुने गए है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Indian Ocean Conference: मस्कट में डॉ. जयशंकर और बांग्लादेश के विदेश सलाहकार की हुई मुलाकात, BIMSTEC पर चर्चा