रायपुर: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार की देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से 14 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। वहीं 25 से अधिक लोग घायल बताया जा रहा है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं और उनका उपचार चल रहा हैं.
इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुःख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया और लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: CG 3-Tier Panchayat Elections 2025: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा उत्साह