राजधानी दिल्ली में बीजेपी की बंपर जीत के बाद 12 दिनों बाद भी मुख्य्मंत्री के नाम पर सस्पेंस हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी. इसी बैठक में मुख्यमंत्री चुनाव जाएगा. जिसके बाद 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह राम लीला मैदान में आयोजित होगा और सभी 21 एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इसमें हिस्सा लेंगे.
इससे पहले जानकारी थी कि बैठक 17 जनवरी को दोपहर 3 बजे होगी लेकिन रविवार की शाम को इसे स्थगित कर दिया गया. बताया जा रह है कि विधायक दल की बैठक में बीजेपी ने 48 में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं, उनमें से 9 नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे. इन्हीं 9 में से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जाएगा. जिन नामों की चर्चा है उनमें रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा शामिल हैं. सूत्रों को अनुसार, 19 या 20 फरवरी को नई सरकार का शपथग्रहण समारोह हो सकता है.
बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को लाकर सबको चौंकाया था इसी तरह अब शायद दिल्ली में बीजेपी किसी ऐसे ही चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकती हैं. दिल्ली में इस बार बीजेपी ने 27 साल बाद जीत हासिल की है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 48 सीटों पर विजय प्राप्त की. वहीं आम आदमी पार्टी महज 22 सीटें जीत सकीं. कांग्रेस तो राजधानी में लागातर तीसरी बार अपनी खाता तक नहीं खोल पाई.