यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया द्वारा समय रैना के शो India’s Got Latent पर किए गए माता पिता पर अभद्र बयान पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
रणवीर के शो पर दिए गए बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने नारजगी जताई है. साथ ही उनके कहे गए कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार भी लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘इनके दिमाग में गंदगी भरी है’, इनका केस हम क्यों सुने.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट का कहना साफ है कि इनके( Ranveer Allahbadia) दिमाग में गंदगी है. ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुने. साथ ही कोर्ट ने कहा पॉपलुर होने का ये मतलब नहीं की आप कुछ भी कह सकते हैं. आपके बयान ने लोगों के माता -पिता की बेइज्जती की है.
अदालत ने आगे कहा,” जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा. कोर्ट ने रणवीर को बिना उनकी इजाजत देश से बाहर जाने के लिए मना किया है. साथ ही रणवीर को अपना पासपोर्ट पुलीस थाने में जमा करने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि कोर्ट ने रणवीर के खिलाफ दर्ज FIR के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है. साथ ही कोर्ट ने रणवीर के एफआईआर को साथ जोड़ने वाली याचिका को जोड़ने पर नोटिस जारी किया है और जयपुर, महाराष्ट्र और असम में दर्ज हुई FIR पर भी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को जांच में अपना सहयोग देने के निर्देश दिए हैं.