रायपुर: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में कुल 162 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव साेमवार काे हुए हैं. जिसमें 140 सीटों के परिणाम देर रात तक घोषित किए गए. परिणाम के अनुसार भाजपा समर्थित 109, कांग्रेस के 24 , निर्दलीय छह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का एक प्रत्याशी विजयी घोषित किया गया है. भाजपा छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के संयोजक सौरभ सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय में प्रचंड सफलता के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम दौर के मतदान के बाद भाजपा को तीन चौथाई से अधिक सीट प्राप्त हो रही हैं. यह विष्णु देव सरकार के जनहितैषी फैसलों की जीत है.
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के पुत्र अंजू बघेल ने बेमेतरा के नवागढ़ के जिला पंचायत में जीत दर्ज की है.छह निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं. सरगुजा के सात जिला पंचायत सीट में से तीन में भाजपा विजयी रही है. सरगुजा जिला पंचायत क्रमांक एक में जिला पंचायत अध्यक्ष भारत सिसोदिया की पत्नी दिव्या भारत सिंह ने जीत हासिल कर ली है.इसके अलावा युवा आयोग के अध्यक्ष की पत्नी और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल ने जीत हासिल की है.दो में कांग्रेस के समर्थक जीत गए हैं. सूरजपुर जिले में 6 में से सभी छह जिला पंचायत की सीट भाजपा हार गई है जिसमें पूर्व सांसद मुरारी सिंह की बहु पुष्पा सिंह और पूर्व जिला अध्यक्ष पंचायत माहेश्वरी सिंह भी शामिल है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: “इनके दिमाग में गंदगी भरी है”- SC कोर्ट ने रणवीर इलाहबादिया को लगाई फटकार, पासपोर्ट जब्त का दिया आदेश