नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित समारोह में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर औपचारिक स्वागत किया गया.
#WATCH | Delhi: Sheikh Tamim Bin Hamad AL Thani, Amir of the State of Qatar, arrives at the Rashtrapati Bhavan
PM Narendra Modi and President Droupadi Murmu are also present.
(Source: DD) pic.twitter.com/oYa6KRwnqi
— ANI (@ANI) February 18, 2025
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का भारत की राजकीय यात्रा पर स्वागत किया.अमीर शेख तमीम बिन हमद को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.”
Amir of Qatar receives Guard of Honour, ceremonial welcome at Rashtrapati Bhavan
Read @ANI Story |https://t.co/rhTXiJmWZP#Qatar #PMModi #DroupadiMurmu#TamimbinHamadAlThani pic.twitter.com/Y7msdAW5z4
— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2025
उल्लेखनीय है कि कतर के अमीर भारत की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत किया था.
हिन्दुस्थान समाचार