रायपुर: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज 43 ब्लॉकों में सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है. इसके लिए दूसरे चरण में नाै हजार 738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 43 विकासखंडों की पंचायतों के लिए 46 लाख 83 हजार 736 मतदाता मतदाधिकारी का उपयोग करेंगे. इसमें 23,17,492 पुरुष, 23,66,157 महिलाएं और 87 अन्य शामिल हैं.
पहले चरण के चुनाव में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था.पहले चरण के चुनाव में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर पर हो रहे हैं । दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़े इंतजाम किए हैं।प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा. शांति पूर्ण मतदान कराने पोलिंग बूथों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.बस्तर संभाग में सुबह 6.45 से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर दो बजे तक चलेगा.
दंतेवाड़ा जिले में जनपद पंचायत, जिला पंचायत, सरपंच और पंच पदों पर मतदान हो रहा है.अंबिकापुर जिले में भी जनपद पंचायत सीतापुर और मैनपाट में मतदान शुरू हो गया है. इसके अलावा धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद समेत कई जिलों में पंच, सरपंच, जिला और जनपद सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.बालोद जिले में चुनाव चिन्ह गलत होने की वजह से चनाव रद्द कर दिया गया था. इसके चलते अब 17 फरवरी की जगह आज 20 फरवरी को मतदान हो रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार