पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानि पीएफआई संगठन प्रतिबंधित होने के बावजूद अपनी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट में पीएफआई की नई और खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ है. इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कट्टरपंथी संगठन के लोग झारखंड की वनवासी लड़कियों से विवाह कर रहे हैं और उनकी जमीनों पर लगातार कब्जा कर रहे हैं. इनका मकसद एनआरसी से बचना है. बता दें असम के बाद झारखंड में भी एनआरसी की मांग तेजी से उठ रही है. जिसके चलते पीएफआई में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि 12 हजार से ज्यादा लड़कियों को फंसाकर पीएफआई के सदस्यों ने इनसे शादी कर ली.
इस संगठन के लोगों ने झारखंड में 10 हजार एकड़ से भी ज्यादा की जमीनों की खरीद की है. कई गांवों में हथियारों के दम पर और धरा-धमकाकर कम दामों में जमीन अपने नाम करा ली. खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट पुलिस महानिदेशालय को भेज दी है.
झारखंड में लगातार विस्तार कर रहा कट्टरपंथी संगठन
झारखंड में कट्टरपंथी संगठन लगातार विस्तार कर रहा है. पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा और साहेबगंज जिलों में तेजी से अपना विस्तार किया है. राजमहल, उधवा, बरहेट और तालझारी प्रखंड के अयोध्या, जोगोटोला, वृंदावन, बालूग्राम, करमटोला, महाराजपुर, तीन पहाड़ बाजार, जोंका, गंगटिया और पादरकोला जैसे गांवों में जमीनें खरीदी हैं.
आतंकियों के लिए रास्ते बनाने की साजिश
रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि पीएफआई के सदस्य भारत की धरती पर ही आतंक विरोधी साजिश का रोडमैप तैयार करने में जुटे हैं. यह लोग बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों को झारखंड में जमीन मजबूत करने, और चल-अचल संपतियों को खरीदने के लिए फंडिंग कर रहा है. दावा यह भी है कि वह सोची-समझी योजना के जरिए वनवासी समुदाय की लड़कियों को फंसाकर शादी कर रहे हैं. जिससे वह आंतकियों की भारत में एंट्री करा सकें. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया है. नेशनल सिक्योरिटी के लिहाज से यह बेहद खतरनाक है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में PFI की खतनाक साजिश, NRC से बचने के लिए लगा रहे ये तरकीबें
ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: शिवाजी महाराज के जुलूस पर मुस्लिमों का पथराव, पहले भी हिन्दू रहे निशाने पर