डबलिन (आयरलैंड): यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन से मुलाकात कर रूस के साथ युद्ध में मदद के लिए आभार जताया. यूक्रेन के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अमेरिका जा रहे जेलेंस्की कुछ समय के लिए आयरलैंड के शैनन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रुके. यहीं पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई.
जेलेंस्की ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के साथ मुलाकात के कुछ फोटो भी एक्स पर साझा किए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, 27 फरवरी को हुई इस बैठक वार्ता में यूक्रेन ने आयरिश लोगों और सरकार की मदद और समर्थन की सराहना की. उन्होंने यूक्रेन और पूरे यूरोप के लिए शांति की गारंटी के साथ युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों के लिए आयरलैंड का धन्यवाद किया.
I met with Taoiseach @MichealMartinTD of Ireland. Ukraine deeply appreciates the support and assistance of the Irish people and government, as well as everything they have provided to help strengthen our defense against Russian terror.
We discussed steps toward ending the war… pic.twitter.com/8yzVIiInA6
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 27, 2025
जेलेंस्की ने माइकल मार्टिन से यूक्रेन के मानवीय कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया. संयुक्त राज्य अमेरिका के रास्ते में हुई इस मुलाकात में जेलेंस्की और माइकल मार्टिन ने सुरक्षा गारंटी पर अमेरिका के महत्व पर चर्चा की. माइकल मार्टिन ने घोषणा की कि आयरलैंड यूक्रेन को जिराफ रडार प्रदान करेगा. उन्होंने सीरिया में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूक्रेन की पहल की प्रशंसा की.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अमेरिका और यूक्रेन समझौते पर सहमत, जेलेंस्की खनिज भंडार सौंपने को तैयार