रायपुर: सोलर पैनल लगाने से हर महीने बिजली बिल में बचत होते देख अब छत्तीसगढ़ में भी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों में भी सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं.
आज शुक्रवार काे क्रेडा के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक करीब ढाई लाख लोग प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जिनमें से लगभग 40 हजार लोगों ने घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन भी किए हैं. इनमें से एक हजार से अधिक लोगों के घरों में सोलर पैनल लग गए हैं. इससे उनके घरों में बिजली का उत्पादन भी होने लगा है, जिससे बिजली बिल में हर महीने अच्छी बचत भी होनी लगी है. यही कारण है कि सोलर पैनल को लेकर लोगों की सोच भी सकारात्मक हुई है, जिससे पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
प्रधानमंत्री सूर्य पर मुफ्त बिजली योजना के तहत तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगाकर उपभोक्ता हर महीने घर में ही 360 यूनिट बिजली तैयार कर रहे है, जिससे बिजली बिल में 20 हजार रुपयये तक की बचत हो रही है.इनमें नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर सुकमा, नारायणपुर जैसे जिले भी शामिल है.
इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी के रूप में छूट दी जा रही है. उपभोक्ता को बैंक से दो लाख रुपए का लोन और हजार रुपये की सब्सिडी में मिल रही. सोलर पैनल की लाइफ 25 वर्ष की है. इस तरह उपभोक्ता को सोलर पैनल लगाने से 4 लाख 21 हजार 200 रुपये की बचत होगी.
दो साल में करीब डेढ़ लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य
क्रेडा के अनुसार इस योजना के तहत प्रदेश में दो वर्ष में करीब डेढ़ लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिलो में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके तहत लोगों को सोलर पैनल के फायदों के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: CG VidhanSabha: राजधानी रायपुर बनी क्राइम हब, चौका देने वाले आकड़ें आए सामने