ICC Semifinal 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने दोनों 2 मैच लगातार जीतकर अपनी जगह सेमिफाइनल में बना ली है. अब टीम इंडिया का सामना 2 मार्च को न्यूजीलैंड से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.
आपको बता दें की न्यूजीलैंड और भारत की टीमें Group A का हिस्सा हैं. टीम इंडिया 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर नेट रन रेट के चलते मौजूद है.
टीम इंडिया को टेबल टॉप पर आने के लिए न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा. इस मैच में टीम इंडिया की Playing-11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
कौन होगा टीम इंडिया के प्लेइंग-11?
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमिफाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग -11 में बड़े बदलाव होने के संकेत हैं. कप्तान रोहित शर्मा की चोट के कारण शायद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ ना खेल पाएं. रोहित की गैरमौजूदगी में कएल राहुल को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है. वहीं ऋषभ पंत जिन्हें पिछले मैच में बुखार था, लेकिन अब वह फीट हैं तो वह प्लेइंग -11 में शामिल हो सकते हैं. इसमें मोहम्मद शमी पीछले मैच में लगी चोट के कारण शायद हिस्सा न ले पाएं. इनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: CG VidhanSabha: सायबर अपराध राेकने आधुनिक डिवाइस लाए गए हैं, सभी थाने में खाेले जा रहे सायबर सेल