नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली के माणा में हिमस्खलन के दौरान फंसे श्रमिकों को सकुशल निकालने के प्रयासों में राज्य सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत भी की है. प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई बातचीत का विवरण एक्स पोस्ट के माध्यम से साझा किया है. उन्होंने लिखा, ” आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फोन पर बात कर जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री धामी ने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा है कि राहत एवं बचाव अभियान के क्रम में 14 अन्य श्रमिकों को भी सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. बाहर निकाले गए श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. गंभीर रूप से घायल तीन श्रमिकों को आर्मी चिकित्सालय ज्योतिर्मठ में उपचार के लिए भेज दिया गया है. अभी तक कुल 47 श्रमिकों का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है. फंसे हुए अन्य श्रमिकों को भी जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कार्य किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज ‘कृषि और ग्रामीण समृद्धि’ पर बजट उपरांत वेबिनार को करेंगे संबोधित