Chhattisgarh Bugdet 2025: छत्तिसगढ़ के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है. आपको बता दें कि मार्च की आगामी 3 तारिख को बजट पेश होगा. भाजपा सरकार के सीएम विष्णु देव साय का यह दूसरा बजट है. राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट को पटल पर पेश करेंगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बजट पर व्यापक चर्चा होगी.बजट पेश करने से पहले कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी और फिर इसे सदन में रखा जाएगा. इस बजट से सभी वर्गों को बहुत उम्मीद है.
इसी बीच वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट को लेकर एक खुश खबरी दी है कि इस बार को बजट गरीब कल्याण के प्रथमिकता देगा और साथ ही सभी सेक्टर्स पर फोकस किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बजट में अटल निर्माण वर्ष को भी ध्यान में रखा जाएगा तथा सर्विस सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. यह एक बड़े विजन वाला बजट है. उनका मानना है कि राज्य के आर्थिक विकास में भी गति लाएगा इस वर्ष का बजट.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Famous Temples: दुर्ग के धमधा में स्थित है ये अनोखा देवालय, मिट्टी के ज्योति कलश से हो रहा निर्माण