सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. अभी दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिसकी अभी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है.
नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद डीआरजी और कोबरा बटालियन की एक संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया था. मौके पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. बताया जा रहा है कि जवानों और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है. इसके साथ ही जवान आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला रहे हैं.
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आज सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग हो रही है. दोनों ओर से रुक-रुककर गोली बारी हो रही है. मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के जवान सघन सर्चिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नक्सल ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Budget 2025: “बड़े विजन” का बजट… वित्त मंत्री ओपा चौधरी ने बजट पेश होने से पहले दी जानकारी