कोरबा/जांजगीर: अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह के सतत् प्रयास से अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाली तीन प्रमुख सड़कों को बजट में स्वीकृति मिली . इसके अलावा परसाही बाना सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी दी गई है जिससे अकलतरा और बलौदा के लगभग 48 गांवों को लाभ मिलेगा और इससे 13000 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा .
विधानसभा में 2025-26 में अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह द्वारा विधायक बनने के बाद से मांग की जा रही सड़क और सिंचाई की मांगों को पूरा करते हुए स्वीकृति दी गयी है . बजट में अकलतरा में बायपास रोड को स्वीकृति दी गयी है जो अकलतरा वासियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी . अकलतरा में बढ़ती ट्रैफिक समस्या और भारी वाहनों से होती दूर्घटनाओ को रोकने बायपास सडक की मांग लंबे समय से की जा रही थी . इस सड़क के बनने से अकलतरा में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जायेगा जिससे दूर्घटना की आशंका कम हो जायेगी और सड़क भी बनिस्बत लंबे समय तक टिकेगी . इसके साथ ही कोटमी सोनार के क्रोकोडायल पार्क से लीलागर नदी तक कुल तीन किलोमीटर तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है .साथ ही बलौदा और अकलतरा को जोड़ने वाला मार्ग जो पड़रिया से ढोरला तक दो किलोमीटर है . वहां भी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है .इसी तरह महुदा- बलौदा और नैला मार्ग के चौड़ीकरण की मांग भी स्वीकार कर ली गई है. विदित हो कि यह सडक नैला जांजगीर और बलौदा को जोड़ती है और इस मार्ग में भी भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है और सड़क के संकरे होने के कारण आये दिन दूर्घटनाएं होती रहती है सड़क के चौड़ीकरण से इस रास्ते में दूर्घटनाएं कम होगी और परिवहन भी आसान हो जाएगा.इसके साथ ही बलौदा में एक रिंग रोड को भी मंजूरी मिली है बलौदा में रिंग रोड के बनने से बलौदा के अंदर अनावश्यक ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों को भी आसपास के नगरों और शहरों में जाने बेवजह बलौदा मे घुसना नहीं पड़ेगा जिससे लोगों का समय और ईंधन की बचत होगी .
लिफ्ट इरीगेशन सिंचाई परियोजना को मंजूरी -अत्यंत हर्ष से बताते हुए अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे पिता हमेशा किसानों के प्रयासरत रहे और वे आजीवन लिफ्ट इरीगेशन सिंचाई परियोजना के लिए कोशिश करते रहे इसलिए जब से मैं विधायक बना तब से ही इसके लिए मैं भी कोशिश में था . नये बजट में हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत परसाही बाना उद्वहन यानि लिफ्ट इरीगेशन सिंचाई परियोजना को शामिल किया गया है. जिससे अकलतरा और बलौदा के लगभग 48 गांवों को लाभ होगा और सिंचाई की सुविधा 13000 हजार हैक्टेयर भूमि को मिलेगी जिससे इन सूखे क्षेत्र में भी किसान दो फसल ले सकेंगे. विदित हो कि अकलतरा और बलौदा के अनेक गांव बादल के भरोसे है जिससे उन्हें एक ही फसल लेना होता है और कभी-कभी बादल की मेहरबानी न हो तो एक फसल भी नहीं हो पाती है . लिफ्ट इरीगेशन से इन सूखे गांव में भी किसान दो फसल लेकर समृद्ध हो सकेंगे . लिफ्ट इरीगेशन से नहर का पानी पूरे दबाव के साथ बहता है और पानी को पूरे दबाव से बहाने कुछ स्थानों पर मोटर पंप लगाये जाते हैं .
बजट भाषण पेश करते समय वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार ने अकलतरा विधानसभा के लिए जब घोषणा कर रहे थे तो उन्होंने अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मांगों को पूरी प्राथमिकता दी जाएगी . छत्तीसगढ़ राज्य के वित्त मंत्री का बजट सत्र के दौरान यह कहा जाना बताता है कि विधायक राघवेन्द्र सिंह की तर्क सम्मत और उचित मांगों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है .
हिन्दुस्थान समाचार