रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 8 से 16 मार्च को आयोजित होने वाले ‘इंटरनेशनल मास्टर्स लीग’ क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस लीग में क्रिकेट प्रेमियों को दिग्गज खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा. इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.
आज गुरुवार काे इंडिया और इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाड़ी रायपुर पहुंचेंगे. उनकी फ्लाइट दोपहर 2:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इस टूर्नामेंट के लिए कलेक्टर ने शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया था. मास्टर्स लीग का मैच 8, 10, 11, 12, 13, 14 और 16 मार्च को होगा. क्रिकेट फैंस को इस दौरान अपने पसंदीदा पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान में खेलते देखने का मौका मिलेगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया, फाइनल में भारत से होगा मुकाबला