Chhattisgarh DA Increment: छत्तिसगढ़ की साय सरकार ने अपने बजट 2025-26 में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को होली के त्योहार से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है. इस बार के बजट में उनका डीए तीन प्रतिशत से बढ़कर केंद्र सरकार के बराबर 53 प्रतिशत हो गया है. सभी कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है.
इसी बीच सीएम साय ने सभी कर्मचारियों को एक और खुशखबरी दे दी है कि आने वाले वेतन में बढ़ा हुआ डीए मिल जाएगा. इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.
साय सरकार का आदेश
जारी आदेश के अनुसार राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा. यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल माह में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CG Vidhan Sabha: दिवंगत सदस्य की निधन सूचना में देरी पर विधायकों ने जताई नाराजगी