भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीतने कि बाद सब जगह जश्न का माहौल था. वहीं कुछ शहरों में खुशी के रंग में भंग तब पड़ गया जब भीड़ पर पथराव किया गया.ये बात है मध्य प्रदेश के महू की जहां पर भीड़ पर जमकर पथराव किया गया.यह सब यहीं नहीं रुका तेलंगाना के हैदराबाद-करीमनगर और महाराष्ट्र के नागपुर में भी पुलीस ने जश्न में मग्न भीड़ पर जमकर लाठी चार्ज की.
ICC चैंपियनशिप में भारत के विश्व विजेता बनने के बाद देश में जश्न के दौरान कई इलाकों में हिंसक घटनाएं दर्ज की गईं.
1. मध्य प्रदेश के महू में दो गुट आमने-सामने आ गए. जामा मस्जिद के पास भीड़ के जुलूस में कुछ अराजक तत्वों ने विवाद पैदा करने की कोशिश की. मामला देखते ही देखते पथराव में बदल गया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी से अशांति का माहौल बन गया.
2. इंदौर से भी ऐसी ही हिंसक झड़प की खबरें सामने आई हैं. मस्जिद के आसपास के इलाकों में जश्न मना रही भीड़ पर हमला करने की कोशिश की गई. उपद्रवियों ने अराजकता फैलाने के लिए भीड़ पर पथराव शुरू कर दिए. इसमें बेकाबू भीड़ ने कई वाहनों से तोड़फोड़ की है तो वहीं दो दुकानों को आग के हवाले भी कर दिया. इस बीच कई लोग घायल भी हो गए.
#WATCH | Maharashtra | Police dispersed the uncontrolled crowd in Nagpur during the team India’s victory celebrations. #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/4sZnkvtSpP
— ANI (@ANI) March 9, 2025
3. वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में भी कई हिंसक झड़प की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में भीड़ सड़कों पर निकल आई. इन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी सड़कों पर देर रात उतरना पड़ा.
Hyderabad police used lathicharge in Dilsukhnagar to stop citizens from celebrating India’s Champions Trophy victory. Similar scenes were reported in Karimnagar as well. Is this the new playbook in Congress-ruled states? Who exactly are they trying to appease? Where are Indians… pic.twitter.com/z34BOHQd6C
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 9, 2025
4. तेलंगाना के हैदराबाद में जीत का जश्न मना रहे लोगों पर लाठी बरसाई गई.इस घटना की वीडियो BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट के माध्यम से शेयर किया है.उन्होंने लिखा है-“हैदराबाद पुलिस ने दिलसुखनगर में नागरिकों को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने से रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. करीमनगर में भी इसी तरह के दृश्य देखे गए. क्या कांग्रेस शासित राज्यों में यह नई चाल है? वे वास्तव में किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं? भारतीयों को अपने देश की जीत का जश्न कहाँ मनाना चाहिए?
5. यूपी के सहारनपुर में भी घंनटघर पर हजारों लोगों की भीड़ भारत के जीत का जश्न मना रही थी. युवाओं के हाथों में झंडा था. जिसके कारण यतायात ठप हो गया. वहीे भीड़ को संभालते हुए एक सब-इंसपेक्टर ने तिरंगा गलत तरिके से एक युवक से छिन लिया. जिसके बाद युवकों की भीड़ भड़क गई. मामला इतना बिगड़ गया की पुलिस और युवाओं के बीच धक्का-मुक्की शुरु हो गई.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के निवास पर ED की दबिश, कुल 14 ठिकानों पर हुई छापेमारी