नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही गिरावट का शिकार हो गया. आज के कारोबार की मिली-जुली शुरुआत हुई थी. सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला था, जबकि निफ्टी ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. बाजार खुलने के बाद पहले 1 घंटे के कारोबार में खरीदारी होती रही, लेकिन उसके बाद लगभग पूरे दिन बिकवाली का दबाव बना रहा. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत और निफ्टी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए.
आज दिन भर के कारोबार के दौरान एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर शेष सभी सेक्टोरल इंडेक्स दबाव के साथ कारोबार करते रहे. ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में आज दिनभर बिकवाली होती रही। इसके अलावा आईटी, हेल्थ केयर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए.ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.11 प्रतिशत फिसल कर आज के कारोबार का अंत किया.
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 5 लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 393.37 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 398.29 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.92 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,229 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 1,202 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,879 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 148 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,671 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 500 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,171 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर बढ़त के साथ और 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 142.40 अंक की मजबूती के साथ 74,474.98 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण यह सूचकांक 310.34 अंक टूट कर 74,022.24 अंक तक गिर गया. इस गिरावट के बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक यह सूचकांक निचले स्तर से 700 अंक से अधिक उछलकर 408.67 अंक की मजबूती के साथ 74,741.25 अंक तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक में गिरावट आने लगी। हालांकि, खरीदार बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश करते रहे, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि यह सूचकांक लगातार गिरता चला गया. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 217.41 अंक की कमजोरी के साथ 74,115.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 30.65 अंक की कमजोरी के साथ 22,521.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में यह सूचकांक 123.45 अंक लुढ़क कर 22,429.05 अंक तक गिर गया. इस गिरावट के बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिससे थोड़ी देर में ही यह सूचकांक निचले स्तर से करीब 250 अंक उछलकर 124.25 अंक की मजबूती के साथ 22,676.75 अंक तक पहुंच गया. इसके बाद बाजार में एक बार फिर मुनाफा मूसली शुरू हो गई, जिससे यह सूचकांक लगातार गिरता चला गया। दिन भर की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 92.20 अंक टूट कर 22,460.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.04 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.96 प्रतिशत, इंफोसिस 0.92 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.56 प्रतिशत और नेस्ले 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, ओएनजीसी 4.17 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 4 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.87 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.53 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 2.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
हिन्दुस्थान समाचार