Mini Mata Jayanti: छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद,महान समाज सेविका ममतामयी मिनी माता जी थी.उनका जन्म 15 मार्च 1916 अस्म में हुआ था.वह पहली बार 1955 में सांसद बनीं थी. छत्तीसगढ़ की सियासत में मिनी माता का महत्वपूर्ण रोल रहा है.पहली सांसद मिनी माता का पूरा नाम मीनाक्षी देवी है. आज उनकी जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.
मिनी माता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सीनियर लीडर थी.वह राजनीति के साथ- साथ सामज सेवा के कारण भी प्रसिद्ध थी.उनकी समाज सेवा के कारण ही लोग उन्हें मिनी माता के नाम से पुकारते थे. मिनी माता ने सतनामी समाज के लिए कई सराहनीय काम किए. राज्य का सतनामी समाज भी मिनी माता को पूजता है.
मानव सेवा को समर्पित किया जीवन
मिनी माता के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव समाज की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था. मिनी माता सांसद के अलावा दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए भी संघर्ष करती रहीं.
ये भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: सीएम साय की मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय