मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने गृह जिले जशपुर के दौरे पर जाएंगे. वे शाम 4 बजे रायपुर हेलीपैड से प्रस्थान कर जशपुर के बगिया हेलीपैड पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री साय कल अपने निज निवास ग्राम बगिया में होली का पर्व मनाएंगे. वे अपने परिवार और क्षेत्रवासियों के साथ होली मनाएंगे.
वहीं बुधवार देर शाम रायपुर प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप, विधायक अनुज शर्मा, महापौर मीनल चौबे समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए. मुख्यमंत्री साय समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ होली खेली। मुख्यमंत्री ने नगाड़ा भी बजाया. विधायक अनुज शर्मा ने फाग गीत गया और उप मुख्यमंत्री साव जमकर थिरके.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पहली महिला सांसद से लेकर समाज सेविका तक मिनी माता का जीवन बना एक प्रेरणा